Homeबिहारपर्यटकों को नेपाल में परेशानी के बिना घूमने की छूट: सुपौल...

पर्यटकों को नेपाल में परेशानी के बिना घूमने की छूट: सुपौल से बॉर्डर पार करने पर मिलेगा स्टिकर;भारतीय कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग – Supaul News


सुपौल के वीरपुर में भारत-नेपाल के जिला स्तरीय उच्च अधिकारियों की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। नेपाल की ओर से सुनसरी जिले के मुख्य जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने महत्वपूर्ण घोषणा की।

.

उन्होंने कहा कि भारतीय पर्यटकों को नेपाल प्रवेश पर भंसार कार्यालय में स्टिकर दिया जाएगा। इस स्टिकर से पर्यटकों को नेपाल में बिना किसी परेशानी के घूमने की छूट मिलेगी।

भारत-नेपाल के अधिकारियों की बैठक।

भारतीय अभियंताओं के पास की अवधि बढ़ाने की मांग

बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें शराब और मादक पदार्थों की तस्करी, सीमा पार आतंकवाद और अवैध गतिविधियों पर रोक शामिल है। कोसी परियोजना के मुख्य अभियंता वरुण कुमार ने दो प्रमुख मांगें रखीं। पहली, कोसी बनटप्पू क्षेत्र में काम करने वाले भारतीय अभियंताओं के पास की अवधि बढ़ाई जाए।

दूसरी, कोसी बाराज के पास काम कर रहे भारतीय कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बैठक में 15 मई तक बाढ़ की तैयारियां पूरी करने का लक्ष्य रखा गया। कोसी नदी के नेपाल क्षेत्र में स्थित बांधों की मरम्मत और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सुपौल के डीएम ने सभी मुद्दों पर नेपाल से सहयोग की अपेक्षा जताई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version