खूंटी की टीम ने गुमला की टीम को 174 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में खूंटी ने गुमला को 174 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में खूंटी ने टॉस जीतकर पहले बल
.
गुमला की गेंदबाज दयंती लकड़ा ने 2 विकेट लिए
खूंटी की टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 240 रन बनाए। कप्तान किरण उरांव ने 9 चौकों की मदद से 72 रनों की शानदार पारी खेली। महिमा पांडेय ने 33 और सुनिका कुमारी ने 31 रनों का योगदान दिया। गुमला की टीम ने 80 अतिरिक्त रन दिए, जिसमें 68 वाइड गेंदें शामिल थीं। गुमला की गेंदबाज दयंती लकड़ा ने 2 विकेट लिए।
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए किरण उरांव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
किरण उरांव ने 3 रन देकर 3 विकेट झटके
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुमला की टीम 27.5 ओवर में महज 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गुमला के लिए कप्तान मेघा तिर्की और अनामिका उरांव ने 13-13 रन बनाए। खूंटी की कप्तान किरण उरांव ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने 5 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट झटके। सपना कुमारी और साक्षी कुमारी ने 2-2 विकेट लिए।
इस जीत के साथ खूंटी की टीम 4 अंकों के साथ अंक तालिका में धनबाद के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए किरण उरांव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।