Homeराशिफलसप्ताह के ये 3 दिन न करें गृह प्रवेश, तिथियों का भी...

सप्ताह के ये 3 दिन न करें गृह प्रवेश, तिथियों का भी है विशेष महत्व, उद्घाटन करने से पहले जान लें वास्तु शास्त्र के महत्वपूर्ण नियम


Last Updated:

Vastu Rules For Grah Pravesh : वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन करने से न सिर्फ घर में सुख और शांति बनी रहती है, बल्कि परिवार के सदस्य भी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं.

भूलकर भी इस दिन न करें गृह प्रवेश!

हाइलाइट्स

  • रविवार, मंगलवार, शनिवार को गृह प्रवेश न करें.
  • चतुर्थी, नवमी, चतुर्दशी को गृह प्रवेश न करें.
  • दिवाली के बाद या होली से पहले गृह प्रवेश न करें.

Vastu Rules For Grah Pravesh : गृह प्रवेश एक खास मौका होता है जब घर में नए जीवन की शुरुआत होती है. यह दिन विशेष रूप से परिवार के लिए शुभ और आनंदमय होता है, लेकिन इस दिन को सही तरीके से मनाना बहुत जरूरी है. धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं के अनुसार, गृह प्रवेश करते समय कुछ खास नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहे और कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े. इस तरह के पारंपरिक नियमों का पालन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन में सफलता प्राप्त होती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

गृह प्रवेश के नियम
1. रविवार, मंगलवार और शनिवार को गृह प्रवेश से बचें- इन दिनों को विशेष रूप से शुभ नहीं माना जाता है. मान्यता है कि इन दिनों में गृह प्रवेश करने से घर में अशांति और कष्ट बढ़ सकते हैं. इसलिए, इन दिनों से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें – कुंडली में चल रही है राहु की महादशा? एक्सपर्ट से जानें कितने मुखी रुद्राक्ष धारण करते ही चमक उठेगी किस्मत? इसके फायदे चौंका देंगे आपको!

2. चतुर्थी, नवमी और चतुर्दशी को गृह प्रवेश न करें- ये तिथियां भी गृह प्रवेश के लिए उपयुक्त नहीं मानी जातीं. इन तिथियों में घर में प्रवेश करने से घर के वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है.

3. दिवाली के बाद या होली से पहले गृह प्रवेश न करें- इन त्योहारों के बीच समय को भी गृह प्रवेश के लिए ठीक नहीं माना जाता है. यह माना जाता है कि इन समयों में घर में नए बदलाव या प्रवेश करने से सकारात्मक परिणाम नहीं मिलते हैं.

यह भी पढ़ें – ‘गंगा में डुबकी लगाने से पाप….’ सोशल मीडिया पर जया किशोरी के वचन हो रहे वायरल, इंसान के कर्मों को लेकर कही बड़ी बात!

4. पुरुष को पहले गृह में प्रवेश नहीं करना चाहिए- यह परंपरा भी प्रचलित है कि घर में पुरुष को पहले प्रवेश नहीं करना चाहिए. महिला को पहले घर में प्रवेश करना चाहिए, जिससे घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है.

homeastro

सप्ताह के ये 3 दिन न करें गृह प्रवेश, तिथियों का भी है विशेष महत्व, जानें नियम



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version