Homeगुजरातअंधविश्वास में गई 11 वर्षीय बच्चे की जान: बच्चे को सांप...

अंधविश्वास में गई 11 वर्षीय बच्चे की जान: बच्चे को सांप ने काटा, परिवार वाले 2 घंटे तक तांत्रिक विधि कराते रहे; अस्पताल पहुंचते ही मौत – Gujarat News


सोशल मीडिया में वायरल बच्चे की तांत्रिक क्रिया का वीडियो।

गुजरात में भरूच जिले के आमोद इलाके में अंधश्रद्धा में परिवारजनों ने अपने ही बच्चे की जान ले ली। दरअसल, 11 वर्षीय इस बच्चे को जहरीले सांप ने काट लिया था। परिजन उसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने की बजाए किसी तांत्रिक के पास ले गए, जहां पर विधि के दौर

.

इसके बाद आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल किशोर की विधि का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर आमोद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्र से निकालकर पीएम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस ने पीएम कराने बच्चे का शव कब्र से निकालवाया।

घर में जहरीले सांप ने काट लिया था
आमोद के भीमपुरा गांव में रहने वाली कांति राठौड़ के 11 वर्षीय बेटे अरुण राठौड़ को घर में जहरीले सांप ने काट लिया था। जहर के असर से अरुण की तबीयत खराब हो गई, जिसकी सूचना उनके पिता कांति राठौड़ ने उनके परिवार को दी थी।

इस दौरान परिवारजनों ने उसे अस्पताल ले जाने की बजाए भाथीजी महाराज मंदिर के महंत और उसके काका संजय राठौड़ के पास जगह उतारने की विधि कराने के लिए ले जाया गया। जहां इलाज करने के बहाने लगभग दो घंटे बाद किशोर तड़पकर बेहोश हो गया। इसके बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की अचानक मौत हो जाने के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है।

आमोद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खत्म ही नहीं हो रही अंधविश्वास की गंदगी
एक ओर जहां शिक्षा का ग्राफ बढ़ रहा है और जन-जागरूकता के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर समाज से अंधविश्वास की गंदगी को दूर करने की बजाय कई लोग आज भी इसमें लिप्त हैं और इसके गंभीर परिणाम भुगत रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला आमोद इलाके से सामने आया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version