हरियाणा के अंबाला में मेयर और अंबाला छावनी में चेयरमैन चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। इन नतीजों से पहले रुझान आज सुबह साढ़े 8 बजे तक आना शुरू हो जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष मतगणना की तैयारी देर शाम तक पूरी कर ली गई।
.
अंबाला शहर और अंबाला छावनी के लिए कुल 14 टेबलों पर मतगणना होगी, जिसमें अंबाला शहर को अपना नया मेयर दोपहर 12 बजे तक मिल जाएगा, वहीं अंबाला छावनी को अपने पार्षद व चेयरमैन मिलने में दो बज जाएंगे।
बता दें कि अंबाला शहर और अंबाला छावनी में नगर निकाय के चुनाव 2 मार्च को हुए थे, जिसमें अंबाला में 43% ही मतदान हुआ था। अब आज इनके नतीजे आने हैं। अंबाला छावनी में 31 वार्डों पर पार्षद नए पार्षद बनेंगे।
14 राउंड में पूरी होगी गिनती अंबाला मेयर उपचुनाव के मतों की गिनती 14 चक्रों में पूरी की जाएगी। वहीं, नगर परिषद अंबाला छावनी के चुनाव में 23 चक्रों में मतों की गिनती की जाएगी। प्रत्येक चक्र की घोषणा आरओ टेबल के द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही दोनों मतगणना स्थल पर 14 टेबल लगाई जाएंगी।
अलग-अलग जगह होगी मतगणना अंबाला शहर के मेयर चुनाव की मतगणना सेक्टर 9 स्थित ओपीएस विद्या मंदिर में की जाएगी तो वहीं, अंबाला कैंट के नगर परिषद चुनाव की मतगणना एसडी कॉलेज अंबाला कैंट में होगी।
मोबाइल ले जाने की नहीं होगी इजाजत मतगणना अभिकर्ता व मतगणना कर्मियों को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी मतगणना स्थल पर नहीं जा सकेंगे। गणना के लिए टेबल पर ही कैलकुलेटर की व्यवस्था रहेगी। अभिकर्ता को भी अपनी टेबल से इधर-उधर जाने की इजाजत नहीं रहेगी। मतगणना स्थल पर 200 मीटर की परिधि में किसी भी निजी वाहन को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
31 वार्डों के 100 कैंडिडेट्स का आज होगा फैसला अंबाला छावनी के 31 वार्डों में 100 कैंडिडेट्स का फैसला आज होना है कि किन 31 के सर पर पार्षद का ताज सजेगा।