Homeउत्तर प्रदेशअधिवक्ताओं का बड़ा विरोध प्रदर्शन: संशोधन बिल के खिलाफ वकीलों ने...

अधिवक्ताओं का बड़ा विरोध प्रदर्शन: संशोधन बिल के खिलाफ वकीलों ने की तालाबंदी, 25 फरवरी तक न्यायिक कार्य बंद – Pratapgarh News


मनु कुमार सिंह, प्रतापगढ़2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रतापगढ़ में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने सरकार की नीतियों के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया। पट्टी तहसील बार एसोसिएशन के वकीलों ने काली पट्टी बांधकर तहसील में तालाबंदी कर दी।

बार एसोसिएशन पट्टी के महामंत्री अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन 25 फरवरी तक जारी रहेगा। अधिवक्ता शुभम शांडिल्य ने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए कानून को वापस लिया जाना चाहिए। इसके लिए सभी अधिवक्ता सांसद को ज्ञापन सौंपेंगे।

अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

एकजुट होकर किया प्रदर्शन अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में शुक्रवार को तीन प्रमुख अधिवक्ता संगठनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। वकीलों ने न्यायालय परिसर में केंद्र सरकार का पुतला जलाया और विरोध जुलूस निकाला। प्रदर्शन के दौरान शहर की प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ।

प्रशासनिक अधिकारियों को दिया ज्ञापन कुंडा, लालगंज, रानीगंज और पट्टी तहसीलों में भी अधिवक्ता संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। सभी जगहों पर प्रशासनिक अधिकारियों को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम कोर्ट के संचालन का भी विरोध किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन बिल की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version