Homeमध्य प्रदेशअनूपपुर में 58 साल का शातिर चोर गिरफ्तार: तीन जिलों में...

अनूपपुर में 58 साल का शातिर चोर गिरफ्तार: तीन जिलों में दर्जनों वारदात कबूली; ट्रेन से करता था आवाजाही – Anuppur News



अनूपपुर पुलिस ने सोमवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो रात में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करता था। 58 वर्षीय गोपाल बैगा नाम का यह अपराधी शहडोल जिले के बुढ़ार का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से चोरी का सामान और ताला तोड़ने के उपकरण बरामद क

.

घटना 12 फरवरी की रात की है, जब आरोपी ने सिद्ध बाबा मंदिर के सामने स्थित किरण किराना जनरल स्टोर्स का ताला तोड़कर वारदात की। दुकान से साबुन, बिस्किट, नमकीन, तेल, डिटर्जेंट, गुटखा और सिगरेट सहित करीब 5500 रुपए का सामान और 5000 रुपए की नकदी चुरा ली।

कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की। टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजार के करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे आरोपी की पहचान हो सकी।

जांच में सामने आया कि आरोपी शहडोल जिले के जयसिंह नगर, सोहागपुर, कटनी और डिंडौरी में भी चोरी कर चुका है। वह ट्रेन से यात्रा करते हुए रेलवे स्टेशन के आसपास की दुकानों को निशाना बनाता था। डिंडौरी में इस पर ट्रैक्टर चोरी का भी केस दर्ज है। आरोपी हमेशा अपने साथ लोहे की रॉड या गैंती रखता था, जो ताले तोड़ने के काम आती थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version