Homeछत्तीसगढअमित शाह की नक्सल एक्शन पर हाईलेवल मीटिंग: आज शाम रायपुर...

अमित शाह की नक्सल एक्शन पर हाईलेवल मीटिंग: आज शाम रायपुर पहुंचेंगे, बस्तर में कमांडर्स से मिलेंगे; डेडलाइन को बचे सिर्फ एक साल – Chhattisgarh News


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम 7:30 रायपुर पहुंचेंगे। यहां नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में अमित शाह रात रुकेंगे। इसके बाद शनिवार की सुबह उनके बस्तर जाने का कार्यक्रम तय है। दंतेश्वरी माता दर्शन के बाद शाह बस्तर पंडुम समापन कार्यक्रम में शा

.

शाह का ये दौरा तब हो रहा है जब प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी है। 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने की बात अमित शाह ने रायपुर में बीते साल मीटिंग में कही थी। इस टारगेट को करीब 1 साल ही बाकी है, इस वजह से शाह का ये दौरा नक्सलवाद के खात्मे को लेकर अहम माना जा रहा है।

बस्तर के स्थानीय नेताओं से मिलेंगे अमित शाम। (फाइल फोटो)

बस्तर की संस्कृति देखेंगे, जवानों से मिलेंगे

दंतेवाड़ा में 3 अप्रैल से आयोजित बस्तर पंडुम का समापन अमित शाह करेंगे। यहां बस्तर के वाद्य, खान-पान, नृत्य, संगीत सभी को एक मेले में दिखाया गया है। अमित शाह यहां बस्तर के पकवान भी चखेंगे। पंचायत चुनाव में चुनकर आए जनप्रतिनिधियों के साथ लंच का कार्यक्रम है। इसके बाद नक्सल ऑपरेशन में शामिल कमांडर और जवानों से भी मिलेंगे।

इससे पहले जब अमित शाह छत्तीसगढ़ आए थे (फाइल फोटो)

रायपुर में होगी बैठक

अमित शाह शनिवार शाम तक बस्तर से रायपुर वापस लौटेंगे। इसके बाद नवा रायपुर के रिसॉर्ट में बैठक लेंगे। इस बैठक में सीएम साय और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल होंगे। एंटी नक्सल ऑपरेशन से जुड़े पुलिस, CRPF और BSF जैसी सेंट्रल फोर्स के कमांडर भी इस बैठक में होंगे।

सरकार अब तक के नक्सल ऑपरेशन का ब्योरा शाह को देगी। इस बैठक में प्रदेश में लागू की गई नई नक्सल नीति के बारे में भी गृहमंत्री को बताया जाएगा।

रायपुर में अमित शाह हाईलेवल मीटिंग करेंगे।

भाजपा की सरकार बनने के बाद 350 नक्सली मारे गए

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि मार्च 2026 तक वामपंथी उग्रवाद का खात्मा तय है। भाजपा की सरकार बनने के बाद से प्रदेश में अब तक 2200 से ज्यादा नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है और आत्मसमर्पण किया है, साथ ही अब तक 350 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं।

सीएम ने बताया- भाजपा की सरकार बनने के बाद 350 नक्सली मारे गए।

शांति का रास्ता अपनाने की अपील

सीएम ने कहा कि बस्तर संभाग के सुदूर अंचलों में हमारी सरकार लगातार नए सुरक्षा कैंप स्थापित कर रही है। नियद नेल्ला नार योजना से सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। सरकार लाल आतंक का दामन छोड़ शांति के रास्ते पर लौटने वाले इन लोगों के पुनरुत्थान के लिए तत्पर है।

………………..

ये खबर भी पढ़ें…

पंडुम-महोत्सव में आदिवासी ड्रिंक्स का लुत्फ उठाएंगे शाह: बस्तर में जनप्रतिनिधियों के साथ लंच, नक्सल ऑपरेशन कमांडर्स से मिलेंगे, कवि कुमार की भी गूंजेंगी कविताएं

गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल की शाम को छत्तीसगढ़ आएंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल की शाम को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे यहीं रात रुकेंगे। दूसरे दिन वे दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे, फिर बस्तर पंडुम महोत्सव में शामिल होंगे। पंडुम कार्यक्रम में शाह बस्तर की संस्कृति, खान-पान, ड्रिंक्स, आभूषण, वेशभूषा, वाद्य यंत्र, नाटक और डांस का लुत्फ उठाएंगे। पढ़ें पूरी खबर



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version