Homeपंजाबअमृतसर में सड़क हादसे के घायलों को मिलेगा मुफ्त इलाज: DC...

अमृतसर में सड़क हादसे के घायलों को मिलेगा मुफ्त इलाज: DC बोलीं- 12 सरकारी, 64 प्राइवेट अस्पतालों में लागू होगा आदेश – Amritsar News



उपायुक्त श्रीमती साक्षी साहनी जानकारी देती हुई।

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि फरिश्ते योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना की खास बात यह है कि यह सहायता बिना किसी भेदभाव के सभी पीड़ितों को मिलेगी।

.

अमृतसर की उपायुक्त श्रीमती साक्षी साहनी ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना के बाद के ‘गोल्डन ऑवर’ का सर्वोत्तम उपयोग करना है। यह पहला घंटा घायल व्यक्ति के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पीड़ितों को सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

उप चिकित्सा आयुक्त डॉ. गुरमीत कौर के अनुसार, अकेले अमृतसर जिले में 12 सरकारी और 64 निजी अस्पताल इस योजना से जुड़े हैं। सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि दुर्घटना पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा और उसे पुलिस पूछताछ से भी छूट मिलेगी, जब तक वह स्वयं गवाह बनने की इच्छा न जताए। योजना से जुड़े सभी अस्पतालों की सूची sha.punjab.gov.in पर उपलब्ध है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version