Homeपंजाबलुधियाना में लोहा कारोबारी की मौत: एक्सीडेंट में कार क्षतिग्रस्त होने...

लुधियाना में लोहा कारोबारी की मौत: एक्सीडेंट में कार क्षतिग्रस्त होने पर चढ़ा गुस्सा,घर पहुंच खुद को मारी गोली – Ludhiana News



पंजाब के लुधियाना में एक लोहा कारोबारी ने खुद को गोली मार कर आत्म हत्या कर ली। कारोबारी शराब पीने का आदि था। शराब के नशे में धुत होकर वह घर वापस लौट रही था कि अचानक उसकी कार पेड़ से टकरा गई। कार को पहुंची क्षति देख उसने घर जाकर खुद को गोली मार ली।

.

फिलहाल थाना सराभा नगर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

शव का आज पोस्टमॉर्टम होगा और परिवार के सुपुर्द शव कर दिया जाएगा। मृतक की पहचान दलबीर सिंह के रूप में हुई है।

लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी खुद को गोली

जानकारी मुताबिक साउथ सिटी रोड स्थित सनव्यू एनक्लेव में रहने वाले एक लोहा कारोबारी ने बुधवार की शाम अपने घर मे अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली चलने की आवाज़ सुनकर परिवारिक सदस्य उसके कमरे में पहुंचे, जिन्होंने लहूलुहान हालत में कारोबारी को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों से मृत घोषित किया।

जिसके बाद मामले की सूचना थाना सराभा नगर की पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल में पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

शराब पीने का था आदि मृतक कारोबारी

थाना सराभा नगर के एसएचओ नीरज चौधरी ने मीडिया को बताया कि पारिवारिक सदस्यों ने दिए बयानों में बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था। उसकी रोलिंग की फैक्ट्री थी। दलबीर ने शराब के नशे में धुत होकर सराभा नगर के इलाके में ही एक पेड़ में अपनी कार से टक्कर मार दी।

जिससे उसकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार की हालत देख उसे गुस्सा आ गया। जिससे आहत होकर उसने घर पर पहुंच अपने कमरे में जाकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी में गोली मार ली। जिसने अस्पताल में पुहंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version