पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध देसी शराब भट्ठियों पर छापेमारी कर 200 किलो जावा महुआ जब्त किया और भट्ठियों को नष्ट कर दिया।
.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। आगामी त्योहारों को देखते हुए जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के छह गांवों में विशेष अभियान चलाया।
थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार तड़के पांच बजे यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने तुरली, बारला, खूंटियां पादा, बुरूहातु, गुटूसाही और बांसकाटा गांवों में छापेमारी की। कांगिरा नदी के किनारे चल रही अवैध शराब भट्टियों को नष्ट किया गया। शराब बनाने के बर्तन भी जब्त किए गए।
पुलिस की भनक लगते ही शराब माफिया नदी पार कर ओडिशा की तरफ भाग निकले। इस वजह से कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी अभियान जारी रहेगा। अवैध कारोबारियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।