पंजाब के जगराओं में एक एनआरआई की मौत के बाद जमीन विवाद का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी जब विदेश से लौंटी तो उनके देवर ने उन्हें अपने घर से भगा दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
मामला थाना सुधार के अंतर्गत आने वाले गांव ऐतीआना का है। मृतक गुरजंट सिंह की पत्नी गुरमेल कौर जब विदेश से लौटीं, तो उनके देवर इंद्रजीत सिंह ने उन्हें गाली-गलौच कर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने मृतक के जीजा बलजीत सिंह की शिकायत पर के तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कैनेडा से भारत आने पर नहीं दिया हिस्सा
शिकायतकर्ता बलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी मौसी की बेटी गुरमेल कौर की शादी गुरजंट सिंह से हुई थी। नवंबर 2024 में गुरजंट कनाडा से भारत आए और अपनी पैतृक जमीन पर बिल्डिंग बनवाने लगे। इसी दौरान इंद्रजीत सिंह ने उनके हिस्से की जमीन पर कब्जा कर लिया।
प्लॉट और दुकान के ताले भी तोड़े
फरवरी 2025 में गुरजंट की मृत्यु के बाद, जब गुरमेल कौर गांव पहुंचीं, तो इंद्रजीत सिंह ने उन्हें उनकी संपत्ति में प्रवेश नहीं करने दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने प्लॉट और दुकान के ताले भी तोड़ दिए।
जांच अधिकारी एएसआई हरप्रीत सिंह के अनुसार, पुलिस ने इंद्रजीत सिंह, उनके पिता गुरदियाल सिंह और बेटी अमनदीप कौर के खिलाफ कब्जा करने के प्रयास और गाली-गलौच का मामला दर्ज कर लिया है।