अशोकनगर के विदिशा रोड स्थित गरीब रथ कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं की कमी से लोग परेशान हैं। शनिवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने विदिशा बायपास पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सड़क पर बैठ गए और बिजली-पानी की व्यवस्था की मांग की।
.
मोहल्ले के निवासी जगदीश यादव ने बताया कि पिछले 15 दिनों से कॉलोनी में बिजली नहीं आ रही है। पहले जिन कनेक्शनों से बिजली मिल रही थी, वह भी काट दी गई है। पानी की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं। बिजली न होने से ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं।
लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।
500 लोग हो रहे परेशान
कॉलोनी में करीब 500 लोग रहते हैं। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और बिजली न होने से लोग मच्छरों के प्रकोप से बीमार पड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी शिकायत की थी।
प्रशासनिक दुविधा के कारण समस्या और बढ़ गई है। नगर पालिका इसे ग्रामीण क्षेत्र बताती है, जबकि ग्रामीण प्रशासन इसे शहरी क्षेत्र मानता है। निवासियों का कहना है कि वे बकाया बिजली बिल भरने को तैयार हैं, बशर्ते उन्हें नियमित बिजली कनेक्शन मिले।
नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे
लोगों को समझाने के लिए नायब तहसीलदार मयंक तिवारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, वह लोगों को समझाइश दे रहे है।