बच्ची का शव सोनीपत नहर में मिला था।
हरियाणा के पानीपत शहर के छोटू राम चौक से 10 मार्च की दोपहर को अपहरण की गई 10 साल की नाबालिग लड़की का शव 13 मार्च को सोनीपत की नहर से बरामद हुआ था। सोनीपत पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर पानीपत पुलिस को सूचित किया था। सोनीपत के खानपुर मेडिकल कॉलेज
.
इसके अलावा संदिग्ध आरोपी की तलाश की जा रही है। आमजन से आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। संदिग्ध आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मामले की आगामी कार्रवाई जारी है।
मृतक बच्ची और आरोपी
पिता ने जताई थी हत्या की आशंका
एसपी को दी शिकायत में लड़की के पिता ने बताया था कि वह चार बच्चों का पिता है। उसकी तीसरे नंबर की बेटी 10 साल की है। जिसकी उसने 10 मार्च को किला थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। लेकिन अब उसे पता लगा है कि उसकी बेटी का अपहरण संदीप निवासी रामनगर, बबैल रोड ने किया है। जोकि हाली कॉलोनी में अपनी फास्टफूड की दुकान भी चलाता है।
वह मौका लगते ही उसकी बेटी को उठाकर ले गया। जोकि पिछले दो दिनों से लापता है। पिता ने कहा कि उसे आशंका है कि संदीप उसकी बेटी को जान से मार सकता है। इसलिए जल्द से जल्द उसकी बेटी को बरामद किया जाए व संदीप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।