त्योहारों पर पलामू में सुरक्षा कड़ी
पलामू में हिंदू नववर्ष, ईद, सरहुल और रामनवमी के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। एसपी रिष्मा रमेशन सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं।
.
संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जुलूस मार्गों और प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा कड़ी कर दी गई है।
ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
ड्रोन कैमरों से जुलूस मार्ग पर स्थित घरों की छतों और गलियों की स्कैनिंग की जा रही है। छतों पर ईंट, पत्थर या शीशे की बोतलें रखने की अनुमति नहीं है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
ईद को लेकर शहर थाना पुलिस ने मस्जिदों की व्यवस्था का जायजा लिया है। नमाज के समय मस्जिदों के पास पुलिस बल तैनात रहेगा। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने बताया कि नमाजियों के बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है।
असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई
एसपी ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि वे भ्रामक सूचनाओं की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।