चारखेड़ा बैकवाटर में मिली युवती की लाश।
खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र के चारखेड़ा रेलवे ओवरब्रिज के पास बैकवाटर में रविवार को एक युवती का शव मिला। पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र 15 से 20 साल के बीच हो सकती है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर यहां फेंका गया।
.
घटना की गंभीरता को देखते हुए खंडवा एसपी मनोज कुमार राय मौके पर पहुंचे और हरसूद एसडीओपी व थाना प्रभारी राजकुमार राठौर को जांच के निर्देश दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाश पानी में पड़े रहने की वजह से फूल चुकी थी और चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया था।
बॉडी पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
मृतका के शरीर पर घावों के निशान पाए गए हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा होगा।
मृतका की शिनाख्त के प्रयास जारी
हरसूद थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि मृतका की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के थानों में 15-20 साल की गुमशुदा लड़कियों की जानकारी तलब की है। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या यह हत्या का मामला है या किसी अन्य साजिश के तहत लाश को यहां फेंका गया। फिलहाल, हरसूद पुलिस टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।