आगरा के थाना अछनेरा इलाके में रहने वाले रिटायर्ड रेलवे कर्मी साइबर ठगी का शिकार हो गए। जन्माष्टमी के दिन बैंक की छुट्टी होने के बाद भी उसके मोबाइल में खाते से पैसे निकालने का मैसेज आया। तो पूर्व रेलवे कर्मी के होश उड़ गए।
.
साइबर ठगों ने खाते से 1.05 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत तत्काल थाना पहुंचकर की। पुलिस शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, आगरा के अछनेरा कस्बे के रहने वाले 65 वर्षीय पूर्व रेलवे कर्मी बहाजुद्दीन रेलवे में ड्राइवर के पद पर तैनात थे। 4 साल पहले ही वह सेवानिवृत हुए हैं। अछनेरा की एसबीआई ब्रांच में उनका पेंशन खाता है। जिसमें हर माह उनका पेंशन भुगतान होता है।
पूर्व रेलवे कर्मी के मुताबिक आज जन्माष्टमी के दिन बैंक की छुट्टी थी, अचानक दोपहर 1:00 बजे मोबाइल पर खाते से रुपए कटने का मैसेज आया। मैसेज में 105000 खाते से निकलने की जानकारी दी गई है। जैसे ही मैसेज आया 65 वर्षीय व्यक्ति के होश उड़ गए और उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को बताया।
अपने साथ हुई साइबर ठगी की शिकायत पीड़ित रेलवे कर्मी ने थाना अछनेरा पहुंचकर की है। पुलिस शिकायत पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आज छुट्टी होने के चलते एसबीआई शाखा बंद है। कल बैंक खुलने के बाद बैंक पहुंचकर जांच पड़ताल की जाएगी। साइबर ठगी होने के बाद से पूर्व रेलवे कर्मी सदमे में है।