Homeउत्तर प्रदेशजल शक्ति मंत्री से मिले ग्रामीण: बांदा में की विकास कार्यों...

जल शक्ति मंत्री से मिले ग्रामीण: बांदा में की विकास कार्यों और भ्रष्टाचार की शिकायत, मंत्री ने दिया समाधान का आश्वासन – Banda News


शिवम तिवारी | बांदाकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बांदा में जल शक्ति मंत्री से मिले ग्रामीण।

विश्व जल दिवस के अवसर पर बांदा जनपद के थाना बिसंडा के ओरन कस्बा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जल शक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस दौरान समाजसेवी पीसी पटेल ने मंत्रियों के समक्ष क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याएं रखीं। उन्होंने हर घर जल योजना के क्रियान्वयन, क्षतिग्रस्त मार्गों के पुनर्निर्माण और आवारा पशुओं के संरक्षण की मांग की। साथ ही ग्राम मिलाथू पल्हरी बाईपास और मुरहा मेन रोड से पल्हरी तक संपर्क मार्ग के निर्माण का मुद्दा भी उठाया।

पटेल ने गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही अवैध वसूली को रोकने और मनरेगा के तहत क्षेत्र पंचायतों के कार्यों के क्रियान्वयन की मांग भी रखी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार और शिकायतों के फर्जी निस्तारण का मुद्दा भी उठाया।

जल शक्ति मंत्री ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का आयोजन राजेश दीक्षित द्वारा किया गया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version