Homeउत्तर प्रदेशआगरा में 8 साल के बच्चे का अपहरण: घर के बाहर...

आगरा में 8 साल के बच्चे का अपहरण: घर के बाहर खेलते समय हुआ लापता, पुलिस की टीमें तलाश में जुटी – Agra News


आगरा के फतेहाबाद कस्बे के विजयनगर कॉलोनी में बुधवार शाम घर के बाहर खेल रहे 8 वर्षीय छात्र का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। बच्चे की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं। बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

.

विजय नगर कॉलोनी निवासी विजय प्रकाश गाड़ी चालक हैं। उनका बेटा अभय प्रताप कस्बे के ही सेंट जेवियर स्कूल में क्लास एक में पढ़ता है। बुधवार दोपहर लगभग एक बजे वह स्कूल से घर पहुंचा। इसके बाद घर के बाहर अपने साथी सोनू, नरेंद्र, वंश और प्रिंस के साथ खेलने लगा।

सीसीटीवी चेक करती पुलिस।

परिजन के मुताबिक शाम करीब पांच बजे अभय अपना खिलौना रखने घर आया था। उसके बाद बाहर चला गया। तभी से उसका कुछ पता नहीं है। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर घरवालों ने खोजबीन की। उसका पता न चलने पर रिश्तेदारों से फोन पर जानकारी ली गई, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं चल सका। इसके बाद थाना फतेहाबाद में तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।

घटना की जानकारी होते ही एसीपी फतेहाबाद अमरदीप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बालक अभय प्रताप की तलाश में जुट गए। गुरुवार को मौके पर डॉग स्क्वायड टीम, फिंगर प्रिंट टीम भी मौके पर पहुंची। उपायुक्त पूर्वी सैयद अली अब्बास ने मामले के खुलासे के लिए एसीपी फतेहाबाद और एसीपी बाह के अलावा सर्विलांस टीम और एसओजी टीम को लगाया है।

सीसीटीवी खंगाले, कई टीमें लगी पुलिस ने बृहस्पतिवार को आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके अलावा जंगल, ट्यूबवेल, झाड़ियों में भी तलाश किया। पुलिस को परिजन ने बताया कि 8 माह पहले उन्होंने जमीन बेची थी। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाद से मां शशि देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप ने बताया कि बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। उपायुक्त पूर्वी ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीमों को लगाया है। बच्चे की तलाश की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version