Homeस्पोर्ट्समुंबई का फाइनल में पहुंचना पक्का! ऐसा हुआ तो चैंपियन बनने से...

मुंबई का फाइनल में पहुंचना पक्का! ऐसा हुआ तो चैंपियन बनने से कोई रोक नहीं पाएगा?


Image Source : AP
मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 100 रनों से हरा दिया। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 217 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों के दमदार खेल की बदौलत मुंबई ने राजस्थान को 117 रनों पर रोक दिया। टीम के लिए रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने दमदार खेल दिखाया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मुंबई ने जीता लगातार छठा मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करते ही मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है और प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मुंबई ने मौजूदा सीजन में लगातार छठा मुकाबला जीता है। इस समय टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 

फाइनल में हैं पहुंचने के पूरे चांस

मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जब चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। फिर धीरे-धीरे टीम ने लय पकड़ी और लगातार 6 मैच जीत लिए हैं। आईपीएल के एक सीजन में जब भी मुंबई की टीम ने पांच या उससे ज्यादा मैच लगातार जीते हैं, तो वे फाइनल में पहुंचे हैं, सिर्फ साल 2008 को छोड़कर। 

ऐसे में इस सीजन भी मुंबई की टीम लगातार 6 मुकाबले जीत चुकी है और वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर भी है। ऐसे में उसका क्वालीफायर-1 खेलना तय लग रहा है और उसे जीतकर वह आराम से फाइनल में पहुंच सकती है।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की लगातार सबसे ज्यादा जीत:

  • 2008 में छह
  • 2017 में छह
  • 2025 में छह*

फाइनल में है मुंबई इंडियंस का दमदार रिकॉर्ड

अगर मुंबई इंडियंस की टीम क्वालीफायर-1 खेलते हुए फाइनल में पहुंचती है, तो वह उसके खिताब जीतने की संभावना बढ़ जाएगी, क्योंकि मुंबई की टीम ने अभी तक 6 बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है, जिसमें से पांच बार खिताब जीता है। मुंबई ने आखिरी बार आईपीएल फाइनल साल 2010 में हारा था। उसके बाद से टीम आईपीएल फाइनल नहीं हारी है। फाइनल जैसे बड़े मैचों में मुंबई का प्रदर्शन अलग ही लेवल का होता है।

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version