धनबाद, 02 मई 2025:पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत पुनदाग–राधागांव रेलखंड में मेगा ब्लॉक के मद्देनजर 3 से 4 मई 2025 के बीच ट्रेनों के परिचालन में बड़े बदलाव किए गए हैं। ब्लॉक कार्यों के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द, कुछ का मार्ग परिवर्तित और कई ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारित किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पूर्व अपडेट जांचने की अपील की है।
रद्द की गई ट्रेन:04.05.2025 को खुलने वाली 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तन:पुनर्निर्धारित ट्रेनें:18625 पूर्णिया कोर्ट – हटिया एक्सप्रेस को पूर्णिया कोर्ट से 60 मिनट विलंब से चलाया जाएगा।18639 आरा – रांची एक्सप्रेस को आरा से 30 मिनट विलंब से चलाया जाएगा।12817 हटिया – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को हटिया से 60 मिनट विलंब से चलाया जाएगा।
आंशिक समापन/प्रारंभ:13319 दुमका – रांची एक्सप्रेस का आंशिक समापन धनबाद पर किया जाएगा।13320 रांची – दुमका एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ धनबाद से किया जाएगा।रेलवे ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए कहा है कि ये परिवर्तन सुरक्षा और संरचनात्मक सुधार कार्यों की आवश्यकता के तहत किए जा रहे हैं।