Homeमध्य प्रदेशइंदौर में आरके डागा एकेडमी के छात्रों की प्रस्तुति: रीगल चौराहे...

इंदौर में आरके डागा एकेडमी के छात्रों की प्रस्तुति: रीगल चौराहे पर दी देशभक्ति के गीतों और योग की शानदार प्रस्तुति – Indore News


इंदौर में ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान के तहत श्री आर.के. डागा माहेश्वरी एकेडमी के विद्यार्थियों ने रीगल चौराहे पर देशभक्ति का अनूठा नजारा पेश किया। कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य, योग और बाइक पिरामिड के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाई, जिस

.

प्रस्तुति देती छात्राएं

इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में शहर के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजन संस्था सेवा सुरभि, स्थानीय प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करना था।

प्रस्तुति के दौरान छात्राएं

कार्यक्रम में ट्रस्ट पदाधिकारी भरत शारदा और रामअवतार जाजू विशेष रूप से मौजूद रहे। विद्यालय की अध्यक्ष पंकज सोनी, सचिव मनीष बिसानी और प्राचार्य रश्मि उपाध्याय सहित शिक्षकगण भी उपस्थित थे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों और विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

मौजूद अधिकारियों ने इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि आने वाली पीढ़ी में देशभक्ति की भावना और प्रगाढ़ हो सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने इसकी सफलता को चार चांद लगा दिए।

तिरंगा का शानदार प्रदर्शन

बाइक पर तिरंगे के साथ प्रस्तुति

योग की मनोरंजन प्रस्तुति दी

प्रशस्ति-पत्र देते हुए पदाधिकारी

इंडिया गेट की प्रतिकृति के सामने उपस्थित स्कूल के पदाधिकारी और स्टूडेंट्स



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version