Homeझारखंडहोली पर ससुराल गए रेलवे कर्मी के घर चोरी: 10 लाख...

होली पर ससुराल गए रेलवे कर्मी के घर चोरी: 10 लाख के जेवर और नकदी ले उड़े चोर, क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटनाएं – Pakur News



पाकुड़ में रेलवे में कार्यरत आनंद मोहन साहा के घर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल में हुई इस घटना में चोरों ने करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ किया।

.

घटना उस समय हुई, जब आनंद मोहन साहा होली के अवसर पर अपने ससुराल जामबाद गए हुए थे। चोरों ने खाली घर का फायदा उठाते हुए ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। जब रेलवे कर्मी वापस लौटे तो घर का सामान बिखरा मिला और कीमती सामान गायब था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ समय से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सुनियोजित तरीके से चोरियां हो रही हैं। छोटी-मोटी चोरियों की शिकायत लोग थाने में नहीं कर रहे हैं, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं।

शहर के छोटी अलीगंज मोहल्ले में भी हाल ही में कई घरों में चोरी हुई है। एक घर में तो आठवीं बार चोरी की घटना हुई, जो सीसीटीवी में कैद हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में फैली दहशत दूर हो सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version