Homeराज्य-शहरउमरिया: CM हेल्पलाइन में लापरवाही पर एक्शन: कलेक्टर ने CEO, तहसीलदारों...

उमरिया: CM हेल्पलाइन में लापरवाही पर एक्शन: कलेक्टर ने CEO, तहसीलदारों समेत 36 अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकी – Umaria News


कलेक्टर ने लिया अधिकारियों पर एक्शन।

उमरिया के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोक दी है। इस कार्रवाई में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

.

कार्रवाई में शामिल अधिकारियों में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री और चिकित्सा विभाग के खंड चिकित्सा अधिकारी प्रमुख हैं। साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सीईओ और राजस्व विभाग के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की भी वेतन वृद्धि रोकी गई है।

वन विभाग के चार वन परिक्षेत्र अधिकारियों और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पांच अधिकारियों के लिए वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव मुख्य वन संरक्षक शहडोल और क्षेत्र संचालक को भेजा गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के चार परियोजना अधिकारियों पर भी यही कार्रवाई की गई है।

सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त और जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक की वेतन वृद्धि रोकने के प्रस्ताव आयुक्त शहडोल संभाग को भेजे गए हैं।

कलेक्टर धरणेंद्र जैन ने की कार्रवाई।

सुधार नहीं होने पर कार्रवाई

कलेक्टर धरणेन्द्र जैन ने बताया है इन अधिकारियों को पहले भी सुधार के लिए निर्देश दिए गए थे और वेतन रोका गया था। लेकिन कोई सुधार नहीं देखा गया। यह कार्रवाई अन्य अधिकारियों को भी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश देती है।

कृषि विभाग 1-एम के दुबे वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मानपुर 2-रामेश्वर सोलिया वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी करकेली, उद्यानिकी खाद प्रसंस्करण विभाग 3-लोकेन्द्र धारकर ग्रामीण उद्यानिकी अधिकारी मानपुर, 4-मस्तराम मरावी ग्रामीण उद्यानिकी अधिकारी करकेली की एक-एक वेतन वृध्दि प्रभाव से रोकी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग 5-आरके गुप्ता उपयंत्री एवं प्रभारी सहायक यंत्री, चिकित्सा विभाग 6-डॉ वीके जैन खंड चिकित्सा अधिकारी पाली, 7-डॉ वीएस सिंह चंदेल खंड चिकित्सा अधिकारी करकेली 8-एमपी जैसल खंड चिकित्सा अधिकारी मानपुर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 9-आरके त्रिपाठी सीईओ जनपद पंचायत मानपुर एवं करकेली 10-कन्हाई कुंवर, सीईओ जनपद पंचायत करकेली राजस्व विभाग 11-कर्तव्य अग्रवाल प्रभारी तहसीलदार चंदिया, 12-सतीष सोनी प्रभारी तहसीलदार बांधवगढ़, 13-सनत कुमार सिंह प्रभारी तहसीलदार पाली, 14-अभ्यानंद शर्मा प्रभारी तहसीलदार नौरोजाबाद, 15-आशीष शर्मा प्रभारी तहसीलदार बिलासपुर, 16-डीएस मरावी प्रभारी नायब तहसीलदार पाली, 17-रामलाल पनिका प्रभारी नायब तहसीलदार ताला एवं चिल्हारी, 18-रणमत सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार बरबसपुर एवं रायपुर, 19-कन्हैयादास पनिका प्रभारी तहसीलदार मानपुर 20-शेषमणि शर्मा प्रभारी तहसीलदार अमरपुर एवं इंदवार है। सहकारिता विभाग 21-अभय सिंह सहायक आयुक्त सहकारिता

जन जातीय कार्य विभाग 22-विमल कुमार चौरसिया जिला संयोजक की एक-एक वेतनवृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकने का प्रस्ताव है। वन विभाग 21-रवि पांडे वन परिक्षेत्राधिकारी चंदिया, 22-पीयूष त्रिपाठी वन परिक्षेत्र अधिकारी नौरोजाबाद, 23-सिध्दार्थ सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी उमरिया 24-अर्जुन सिंह बाजवा वन परिक्षेत्र अधिकारी घुनघुटी की एक -एक वेतन वृध्दि रोकने का प्रस्ताव मुख्य वन संरक्षक शहडोल को भेजे गए हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के 5 अधिकारी 25-अर्पित मैराल वन परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा और पतौर, 26-एमके अहिरवार परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर, 27-विजयशंकर श्रीवास्तव परिक्षेत्र अधिकारी धमोखर 28-शिवपाल सिंह मार्को परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा, 29-पुष्पा सिंह परिक्षेत्र अधिकारी ताला सभी वन परिक्षेत्राधिकारी के प्रस्ताव क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को एक एक वेतन वृध्दि प्रभाव से रोकी। महिला एवं बाल विकास विभाग 30-अंजू पोर्ते परियोजना अधिकारी उमरिया, 31-सुनेन्द्र सदाफल परियोजना अधिकारी करकेली, 32-राजनारायण सिंह परियोजना अधिकारी मानपुर 33-मोनिका सिन्हा परियोजना अधिकारी पाली की एक-एक वेतन वृध्दि रोकने के प्रस्ताव संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल को भेजा गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version