सुपौल में भारत-नेपाल बॉर्डर पर गुरुवार शाम 45वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी शैलेशपुर ने मानव तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है। 16 साल की नाबालिग लड़की को पकड़ा है। यह घटना चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान हुई।
.
45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी शैलेशपुर के जिम्मेदारी क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारत की ओर आ रहे एक शादीशुदा जोड़े को संदिग्ध पाकर रोका और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि व्यक्ति का नाम सुनील कुमार (26), पिता सदानंद दास, ग्राम साहेबान, थाना रतनपुरा, पोस्ट साहेबान है।
मानव तस्कर रोधी इकाई में की कार्रवाई
सुनील नाबालिग लड़की के साथ नेपाल से भारत अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसबी ने मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्रवाई की। नाबालिग और आरोपी व्यक्ति को आगे की जांच के लिए थाना भीमनगर को सौंप दिया।
इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार, अन्य जवान और मानव तस्कर रोधी इकाई की उप निरीक्षक भावना व उनकी टीम शामिल थी। एसएसबी की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक संभावित मानव तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया गया।