Last Updated:
Exam Success Tips : परीक्षा में सफलता के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं जैसे श्रीरामचरित मानस का मंत्र, सरस्वती पूजा और विशेष मंत्रों का जाप. पढ़ाई के लिए उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठें.
छात्रों की परीक्षा में सफलता के लिए ज्योतिष शास्त्र में उपाय बताए गए हैं.
हाइलाइट्स
- परीक्षा में सफलता के लिए श्रीरामचरित मानस का मंत्र पढ़ें.
- सरस्वती पूजा और मंत्र जाप से शिक्षा में सुधार होता है.
- पढ़ाई के लिए उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठें.
Exam Success Tips : बच्चों की शिक्षा उनके अध्ययन पर ही निर्भर होती है. जो छात्र जितनी पढ़ाई करता है उसे उतने नंबर प्राप्त होते हैं. हर छात्र का सपना होता है कि उसे परीक्षा में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त हो. कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि छात्र याद करके जाते हैं और परीक्षा कक्ष में भूल जाते है. जिससे उनका पेपर खराब हो जाता है. मनोवांछित परिणाम प्राप्त नहीं होते हैं. जिसकी वजह से उन्हें कष्ट रहता है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताये गये है. जिन्हें करने से छात्रों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से परीक्षा में सफलता प्राप्त हो जाती है. आप लोग परीक्षा के दौरान पढ़ाई के साथ-साथ इन उपायों को करके भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. आईए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
Water Tank Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें पानी का टैंक, समाज में बढ़ेगा मान और सम्मान, जानें वास्तु के 8 नियम
बहुत कारगर है श्रीरामचरित मानस का मंत्र : रामचरितमानस में एक मंत्र दिया गया है इस दिन में काम से कम 108 बार पढ़ने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है और यह मंत्र अति शीघ्र काम करता है. इस मंत्र का जाप करके पढ़ाई करने में याद किया हुआ सब दिमाग में रहता है.
मंत्र :
गुरु ग्रह गए पढ़ने रघुराई,
अल्पकाल विद्या सब आई.
विधार्थियों को करनी चाहिए सरस्वती पूजा : शिक्षा के लिए माता सरस्वती को पूछना विशेष शुभ माना गया है सरस्वती मंत्र का नियमित जाप करने से भाषा बुद्धि और शिक्षा के स्तर में सुधार होता है. पढ़ाई के दौरान बुद्धि स्थिर रहती है. माता सरस्वती की पूजा करके इस मंत्र का जाप करने से परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होते हैं.
मंत्र : वद वद वाग्वादिनी स्वाहा
Nature of In-laws : सास बहू में होगी लड़ाई या प्यार! जन्म कुंडली से मिनटों में करें पता, जानें ज्योतिष से…
पेपर लिखने से पहले पढ़ें यह मंत्र : परीक्षा प्रारंभ होने से पहले काफी पेपर मिलने के बाद आप इस मंत्र का जाप करें और पेपर लिखना शुरू करें.
मंत्र : शारदायै नमस्तुभ्यं मम हृदये प्रवेशिनी, परीक्षायां उत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान : अलावा परीक्षा के दौरान प्रतिदिन आप मां सरस्वती की पूजा करें. पढ़ाई करने के लिये वास्तु का भी ध्यान रखना चाहिए इसलिये पढ़ाई के लिए उत्तर – पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठे. परीक्षा में जाने से पहले मीठा दही खाकर घर से बाहर जाए.
March 18, 2025, 11:04 IST
एग्जाम नहीं हो रहे हैं अच्छे? करें यह आसान उपाय ! तुरंत मिलेगी सफलता