Homeपंजाबगुरदासपुर में टीचर की जांघ में मारी गोली: इलेक्ट्रिकल की दुकान...

गुरदासपुर में टीचर की जांघ में मारी गोली: इलेक्ट्रिकल की दुकान पर बैठे थे, हमला कर दो बाइक सवार फरार – Gurdaspur News



अस्पताल में दाखिल घायल टीचर व मौजूद परिजन।

पंजाब के गुरदासपुर जिले के अड्डा सठियाली में एक टीचर पर जानलेवा हमला हुआ है। सैनी इलेक्ट्रिकल की दुकान पर बैठे सरकारी स्कूल के टीचर इकबाल सिंह को दो बाइक सवारों ने गोली मार दी। वहीं मामले की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी

.

पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रधान

जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई, जब इकबाल सिंह अपने पिता मास्टर जवंद सिंह के साथ दुकान पर बैठे थे। जवंद सिंह पेंशनर्स एसोसिएशन गुरदासपुर के प्रधान हैं और नेने कोट के रहने वाले हैं। दो युवक दुकान पर आए और एक ने दूसरे से इशारे में पूछा कि क्या यही व्यक्ति है। दूसरे की हामी भरने के बाद एक आरोपी ने गोली चला दी।

दातर से भी जानलेवा हमला

इकबाल सिंह ने आत्मरक्षा में पास पड़े दातर से हमलावरों पर वार करने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले ही उनकी जांघ में गोली लग गई। घायल इकबाल को पहले सठियाली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सिविल अस्पताल गुरदासपुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने जगह-जगह की नाकाबंदी

थाना काहनूवान की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। डीएसपी कुलवंत सिंह मान के अनुसार आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version