Homeदेशकन्याकुमारी में देश के पहले ग्लास ब्रिज का उद्घाटन: विवेकानंद मेमोरियल...

कन्याकुमारी में देश के पहले ग्लास ब्रिज का उद्घाटन: विवेकानंद मेमोरियल से तिरुवल्लुवर प्रतिमा तक 77 मीटर लंबा पुल, ₹37 करोड़ लागत


नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि ब्रिज के उद्घाटन से टूरिजम को बढ़ावा मिलेगा।

देश के पहला ग्लास ब्रिज तमिलनाडु के कन्याकुमारी के तट पर बनकर तैयार हो गया है। 77 मीटर लंबे और 10 मीटर चौड़े इस ब्रिज का उद्घाटन सोमवार शाम को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने किया।

इस ब्रिज के बनने से टूरिस्ट कन्याकुमारी के तट पर विवेकानंद रॉक मेमोरियल से सीधे 133 फीट ऊंची तिरुवल्लुवर प्रतिमा तक पहुंच सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार के 37 करोड़ रुपए खर्च हुए।

कन्याकुमारी के टूरिजम अधिकारी ने बताया कि ग्लास ब्रिज पर नीचे समुद्र है। ब्रिज पर चलने से ऐसा लगता है जैसे हम समुद्र पर चल रहे हों। धनुषाकार शेप के इस आर्च ग्लास ब्रिज को तट पर चलने वाली तेज हवा को झेलने के हिसाब से डिजाइन किया है।

उद्घाटन के दौरान CM स्टालिन, डिप्टी CM उदयनिधि स्टालिन, राज्य के मंत्रियों और सांसद कनिमोझी पुल पर पैदल चले। उद्घाटन के बाद तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया गया।

ग्लास ब्रिज की 3 तस्वीरें…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version