HomeबॉलीवुडKGF star Yash appeals fans to not celebrate his birthday as three...

KGF star Yash appeals fans to not celebrate his birthday as three fans died last year | केजीएफ स्टार यश की फैंस से अपील: भीड़ लगाकर बर्थडे न मनाने की वितनी कर कहा- आपकी सुरक्षा बड़ा तोहफा, पिछले बर्थडे में 3 फैन की मौत हुई


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

8 जनवरी 2024 को केजीएफ स्टार यश ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान उनके कई फैंस ने बढ़-चढ़कर सेलिब्रेशन किया, जिस दौरान 3 फैंस की मौत हो गई। इस ट्रैजेडी के बाद अब अपने आने वाले जन्मदिन से पहले एक्टर ने सभी फैंस से ग्रैंड सेलिब्रेशन न करने की विनती की है। एक्टर का कहना है कि उनके लिए अपने फैंस की सुरक्षा ही सबसे बड़ा तोहफा है।

अपने 39वें जन्मदिन से चंद दिनों पहले ही यस ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस से खास वितनी की है। उन्होंने लिखा है, नए साल की शुरुआत के साथ ही ये चिंतन, संकल्प और नई राह बनाने का भी समय है। पिछले कुछ सालों में आप सभी ने मुझे जो प्यार दिया है वो अभूतपूर्व से कम नहीं है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण कुछ घटनाएं भी हुई हैं। अब समय आ गया है जब हम अपने प्यार की भाषा को बदलें। खासकर जब मेरे बर्थडे की बात आती है।

आगे उन्होंने लिखा, आपके प्यार का एक्सप्रेशन मेरे लिए कुछ बड़ा करना या भीड़ लगाना नहीं होना चाहिए। मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा ये जानना है कि आप सब सुरक्षित हैं, पॉजिटिव सोच रहे हैं, अपने लक्ष्य हासिल कर रहे हैं, खुशी बांट रहे हैं।

बर्थडे के दिन शूटिंग में व्यस्त रहेंगे यश

यश ने अपनी पोस्ट में आगे बताया है, मैं अपने जन्मदिन पर शूटिंग करता रहूंगा और शहर में नहीं रहूंगा। हालांकि आपकी बधाइयों की गर्मी मुझ तक जरूर पहुंचेगी।

बीते साल कटआउट लगाते हुए करंट लगने से 3 फैन की मौत हुई

यश का पिछला बर्थडे ट्रेजेडी से भरा रहा। हर बार की तरह इस बार भी उनके बर्थडे पर शहर भर में उनके बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए थे और कई फैंस इकट्ठा हुए थे। एक कटआउट लगाते हुए उनके 3 फैंस को बिजली का झटका लगा और करंट से 3 लोगों की मौत हो गई। ये घटना गदांग जिले के सुरनागी गांव की थी। मरने वालों में गांव में ही रहने वाले मुरली नदाविनमणि, हनमंता हरिजन और नवीन गाजी शामिल थे।

घटना की जानकारी मिलने पर यश मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।

हालांकि पिछले जन्मदिन से पहले भी यश ने अपने फैंस से यही कहा था कि वो शूटिंग में व्यस्त होने के चलते फैंस से नहीं मिलेंगे। वो टॉक्सिक की शूटिंग में व्यस्त थे।

पिछले बर्थडे से पहले की गई यश की पोस्ट।

वर्कफ्रंट की बात करें तो यश जल्द ही टॉक्सिक और नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण में नजर आने वाले हैं। रामायण में यश लंकेश रावण की भूमिका निभाएंगे, जबकि फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्री राम और साई पल्लवी माता सीता के रोल में हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version