छापेमारी करने के लिए पहुंची जीएसटी की टीम
पंजाब के कपूरथला में स्थित कैंब्रिज स्कूल से जुड़े किताब विक्रेता के यहां जीएसटी की टीम ने कार्रवाई की है। जीएसटी टीम ने नीलम पब्लिशर के अस्थाई काउंटर पर छापेमारी की है।
.
जालंधर के STO शैलिंदर सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में कपूरथला के असिस्टेंट स्टेट टैक्स अधिकारी सुखविंदर सिंह भी शामिल थे।
कैंब्रिज स्कूल के पास स्थित नीलम पब्लिशर केवल इस स्कूल की किताबें और अन्य सामग्री बेचता है। जांच के दौरान विक्रेता खरीद-बिक्री का कोई बिल पेश नहीं कर सका। पंजाब सरकार की ‘मेरा बिल’ ऐप पर भी कोई एंट्री नहीं मिली।
GST टीम ने दुकान का सारा रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है। टीम लीडर शैलिंदर सिंह ने बताया कि यह एक रूटीन चेकिंग है और जब्त किए गए रिकॉर्ड की जांच की जाएगी।