अस्पताल में दाखिल विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जोगिंदर तलवार।
कपूरथला जिले में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री पर बीती रात जानलेवा हमला हुआ। जिला मंत्री जोगिंदर तलवार को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार रात 7:30 बजे की है। मामले की सूचना पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं प
.
पत्नी के साथ काम से जा रहे थे
जानकारी के अनुसार जोगिंदर तलवार अपनी पत्नी के साथ एक्टिवा पर रोज एवेन्यू क्षेत्र से जा रहे थे। इसी दौरान एक एक्टिवा सवार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरोपी ने बहस शुरू कर दी। कुछ देर में उसने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। आरोपियों ने लोहे की वस्तु से जोगिंदर पर हमला कर दिया। वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
सीसीटीवी से जांच जारी-डीएसपी
घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी सब-डिवीजन दीप करण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। भाजपा के युवा नेता समेत कई हिंदू नेताओं ने घटना की निंदा की है। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।