हरियाणा में करनाल के सेक्टर-32 स्थित एक ऑफिस में विदेश भेजने का झांसा देकर सफीदों की एक युवती से 25 लाख की ठगी की गई। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने की इच्छुक थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात चेतन्य नामक युवक से हुई, जिसने खुद
.
उसने युवती को भरोसे में लेकर 25 लाख में ऑस्ट्रेलिया भेजने का सौदा किया। शुरुआती तौर पर 2 लाख रुपये खाते में डलवाए गए और बाक़ी रकम भी धीरे-धीरे देने की बात तय हुई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी दस्तावेज बनाकर वेबसाइट पर डाले
पीड़िता सुखविंद्र का आरोप है कि चेतन्य ने उसे बिना बताए कई नकली दस्तावेज तैयार किए और उन्हें वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। इसके बाद उसने झूठे वादों और तारीखों से युवती को गुमराह किया और वीजा मिलने की बात कहता रहा। जब पीड़िता को शक हुआ और उसने संपर्क करना चाहा तो आरोपी अपना ऑफिस बंद करके फरार हो गया।
करनाल सिविल लाइन थाना की फोटो।
मां भी साजिश में शामिल
शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपी चेतन्य की मां अनु घेरा भी इस पूरी साजिश में शामिल थी। दोनों ने मिलकर विश्वासघात किया और पैसे ऐंठे। युवती ने पुलिस से यह भी कहा कि उन्हें आशंका है कि आरोपी अब विदेश भागने की फिराक में हैं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी चेतन्य और अनु के खिलाफ पहले भी करनाल थाना 32/33 में एफआईआर नंबर 24/25 और मुकदमा नंबर 64 पीएस सेक्टर 32/33 में मामले दर्ज हैं। दोनों कई शहरों में इसी तरह की ठगी के मामलों में नामजद हैं।
मामले के केस दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुखविंद्र की शिकायत करनाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सिटी थाना सफीदों भेजी गई थी। वहां से जांच के बाद थाना सिविल लाइन करनाल में आज मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच एसआई कृष्ण लाल को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।