Homeमध्य प्रदेशकलेक्टर तक पहुंची शराबी शिक्षक की शिकायत: एसडीएम के निरीक्षण में...

कलेक्टर तक पहुंची शराबी शिक्षक की शिकायत: एसडीएम के निरीक्षण में भी नशे में मिला; जांच के बाद हुआ निलंबित – Dhar News


शिक्षक यशवंत बिलवार से पूछताछ करते आरोपी।

धार जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम मींदा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत गांव के सरपंच ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से की। इसके बाद कलेक्टर ने स्थानीय अधिकारियों की एक टीम को औचक निरीक्षण के लिए स्कूल भेजा।

.

जहां पर शिक्षक यशवंत बिलवार शराब के नशे में मिला। इसके बाद शिक्षक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा में मेडिकल करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट पर मंगलवार देर शाम शिक्षक को निलंबित किया गया है।

यह हैं मामला

मंगलवार को ग्राम मिंडा के सरपंच मायाराम मेड़ा ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को शिकायत की थी। जिसमें बताया कि प्राथमिक शिक्षक यशवंत बिलवार स्कूल में शराब पीकर आता हैं, साथ ही स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मारपीट भी करता है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर सरदारपुर एसडीएम आशा परमार, बीईओ सुनील कुमार ओस्तवाल सहित अधिकारियों का दल दोपहर के समय स्कूल पहुंचा। जहां पर शिक्षक यशवंत बिलवर, रश्मि चौहान, नेहा चौहान, राकेश पटेल मिले। एसडीएम परमार ने सबसे पहले स्कूलों के शिक्षकों के कथन लेकर बिलवार के बारे में जानकारी ली। शिक्षकों ने कथन में मारपीट और शराब पीकर आने की बात को स्वीकार किया।

सरदारपुर एसडीएम आशा परमार ने जांच के दौरान छात्र-छात्राओं से बातचीत की।

बच्चों ने बताई सच्चाई

जांच के दौरान यह बात सामने आई कि 10 दिन पहले शिक्षक बिलवार ने कक्षा दो में अध्ययनरत श्रुति डामोर को गिलास फेंक कर मारा था, जिससे मासूम बच्ची को सिर के बाई ओर चोट आई थी। स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा दूसरी के छात्र अमित कटारे, सुनिल गुडिया, मुस्कान दांगी से भी टीम ने चर्चा की। बच्ची ने कथन में श्रुति के साथ हुई घटना की सच्चाई बताई, जिसे भी कथन में अधिकारियों के दल ने दर्ज किया।

पूर्व में हो चुकी शिकायत

गांव के सरपंच मायाराम मेडा ने बताया कि शिक्षक के इस प्रकार के व्यवहार को लेकर पूर्व में भी शिकायत की थी, किंतु उसकी सुनवाई नहीं हुई थी। ऐसे में सरपंच गांव के ग्रामीणों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। विभाग ने पंचनामा, मेडिकल रिपोर्ट और शिकायत सहित कथन के आधार पर देर शाम शिक्षक बिलवार को निलंबित कर दिया है।

सरदारपुर एसडीएम आशा परमार बताया-

शिक्षक के शराब पीकर आने की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल पहुंचे थे। मौके पर शिक्षक नशे में पाया गया। साथ ही प्रतिदिन शराब पीकर आने की भी बात सामने आई। शिक्षक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा में मेडिकल करवाया गया। जिसमें शिक्षक शराब के नशे में पाया गया। शिक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version