Homeराज्य-शहरकिचन में लगी आग: अमरकंटक हाईवे पर 3 घंटे तक रुका...

किचन में लगी आग: अमरकंटक हाईवे पर 3 घंटे तक रुका यातायात, दमकल की टीम ने पाया काबू – Shahdol News


फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए यातायात रोक दिया था।

शहडोल में अमरकंटक स्टेट हाईवे के पास स्थित एक मकान के किचन में बीती रात भीषण आग लग गई। आशीष सोनी के मकान में लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।

.

घटना बीती रात उस समय हुई जब महिलाएं किचन में खाना बना कर बाहर निकली थीं। अचानक किचन में आग लग गई। घर में मौजूद सभी लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और बाहर निकल कर मदद की गुहार लगाई।

घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि हाईवे पर चल रहे वाहन चालकों को अपने वाहन रोकने पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत धनपुरी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग को बुलाया।

धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह के अनुसार, दमकल कर्मियों ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मामले में आगजनी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version