गोरखपुर में सोमवार रात एक युवक ने अपनी 60 साल की मां की हत्या कर दी और वारदात के बाद घर में ताला लगाकर फरार हो गया। मामला शाहपुर इलाके की आवास विकास कॉलोनी का है। घटना का खुलासा मंगलवार रात तब हुआ जब पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
.
शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई। कमरे में महिला का शव पड़ा मिला, जिसके चेहरे और गर्दन पर गहरे चोट के निशान थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या किसी भारी वस्तु से की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मां-बेटे के बीच चल रहा था विवाद
पड़ोसियों के मुताबिक, आरोपी युवक शराब का आदी था और अक्सर मां से झगड़ा करता था। आशंका है कि हत्या भी किसी कहासुनी के बाद की गई होगी। वारदात के बाद उसने घर में ताला लगा दिया ताकि किसी को शक न हो और मौके से फरार हो गया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि उसकी लोकेशन का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।