कांकेर जिले में आयोजित प्रथम नेशनल लोक अदालत में रिकॉर्ड संख्या में मामलों का निपटारा किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद ध्रुव की अध्यक्षता में आयोजित इस लोक अदालत में कुल 10 खंडपीठों का गठन किया गया।
.
जिले में कांकेर में 6, भानुप्रतापपुर में 2 और पखांजूर में 2 खंडपीठें स्थापित की गईं। इन खंडपीठों ने कुल 3,284 लंबित प्रकरणों में से 3,034 का निराकरण किया। इन मामलों में 3.43 करोड़ रुपए के अवार्ड पारित किए गए।
लोक अदालत में 20,917 मामलों का निपटारा
प्रीलिटिगेशन मामलों में भी उल्लेखनीय प्रगति देखी गई। बैंक वसूली, विद्युत और जलकर, तथा टेलीफोन से जुड़े कुल 32,544 मामलों में से 20,917 का निपटारा किया गया। इन मामलों में 2.24 करोड़ रुपए की राशि का निर्धारण किया गया।
लोक अदालत में कुल मिलाकर 5.67 करोड़ रुपए के अवार्ड पारित किए गए। यह आयोजन विवादों के त्वरित और सौहार्दपूर्ण समाधान का एक सफल उदाहरण बना। सभी मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया गया, जिससे न्याय प्रक्रिया में तेजी आई और लोगों को राहत मिली।
निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया
लोक अदालत में आए लोगों की सुविधा के लिए निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 45 लोगों का रक्तचाप (बीपी), शुगर आदि की जांच की गई। यह सेवा विशेष रूप से बुजुर्गों और दूरदराज क्षेत्र से आए लोगों के लिए लाभकारी रहा, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी मिली और आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।