Homeदेशकांग्रेस बोली- मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट बनाया: ATM...

कांग्रेस बोली- मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट बनाया: ATM चार्ज बढ़ने पर खड़गे बोले- मिनिमम बैलेंस न रखने पर जनता से ₹43,500 करोड़ वसूले


  • Hindi News
  • National
  • ATM Cash Withdrawal Fee; Mallikarjun Kharge Vs Narendra Modi | BJP Congress

नई दिल्ली16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राहुल बोले- भाजपा सरकार की खराब आर्थिक नीतियों की वजह से बैंकिंग सेक्टर संकट में पहुंच गया है।

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एटीएम से पैसे निकालने पर फीस बढ़ाने का फैसला लिया। इस पर शनिवार (29 मार्च) को कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट में बदल दिया है।

खड़गे ने कहा कि सरकार आम नागरिकों से पैसे लूट रही है। 2018 से 2024 के बीच बचत खातों और जनधन खातों में मिनिमम बैलेंस न रखने पर सरकार ने जनता से लगभग ₹43,500 करोड़ वसूले हैं।

खड़गे ने बैंकिंग फीस की लंबी लिस्ट शेयर की

खड़गे ने सोशल मीडिया पर बैंकों की अलग-अलग तरह फीस की लिस्ट शेयर की। साथ ही कहा कि मोदी सरकार संसद में इस फीस से होने वाली वसूली का डेटा भी साझा नहीं करती। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, दर्दनाक महंगाई + बेलगाम लूट = वसूली के लिए बीजेपी का मंत्र।

  • इन-एक्टिविटी फीस: हर साल ₹100-₹200
  • बैंक स्टेटमेंट फीस: ₹50-₹100
  • एसएमएस अलर्ट फीस: हर तीन महीने अपर ₹20-₹25
  • लोन प्रोसेसिंग फीस: 1-3%
  • समय से लोन चुकाने पर भी प्री-क्लोजर फीस
  • एनईएफटी और डिमांड ड्राफ्ट पर अतिरिक्त फीस
  • केवाईसी अपडेट जैसे साइन अपडेट कराने पर फीस

1 मई से एक एक्स्ट्रा ATM ट्रांजैक्शन पर 2 रुपए लगेंगे

RBI की नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 मई से ग्राहकों को मंथली फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर हर ट्रांजैक्शन के लिए एडिशनल 2 रुपए का भुगतान करना होगा।

इसका मतलब यह है कि जो ग्राहक फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए ATM पर निर्भर हैं, उन्हें अपनी फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर एडिशनल चार्ज देना होगा।

ATM से कैश निकालने पर अब ₹19 चार्ज देना होगा

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 मई से ग्राहकों को फ्री लिमिट पूरी हो जाने के बाद ATM से हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए एडिशनल 2 रुपए का भुगतान करना होगा। इस फीस हाइक की वजह से अब ATM से कैश निकालने के लिए हर ट्रांजैक्शन पर 19 रुपए चार्ज देना होगा, जो पहले 17 रुपए था।

ATM ऑपरेटर्स की रिक्वेस्ट के बाद RBI ने यह फैसला लिया

RBI ने व्हाइट-लेबल ATM ऑपरेटर्स की रिक्वेस्ट के बाद इन चार्जेस को रिवाइज करने का फैसला किया। ATM ऑपरेटर्स ने तर्क दिया था कि बढ़ते ऑपरेशनल एक्सपेंस उनके बिजनेस को प्रभावित कर रहे थे। ATM चार्जेस में बढ़ोतरी पूरे देश में लागू होगी। इससे छोटे बैंकों के ग्राहक अधिक प्रभावित हो सकते हैं।

राहुल बोले- मोदी सरकार ने अरबपति दोस्तों के ₹16 लाख करोड़ के कर्ज माफ किए

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने अरबपति दोस्तों के ₹16 लाख करोड़ के कर्ज माफ कर दिए हैं। इससे बैंकिंग सेक्टर संकट में पहुंच गया है।

राहुल गांधी ने बताया कि संसद में ICICI बैंक के 782 पूर्व कर्मचारियों से मुलाकात के दौरान उन्हें बैंकिंग सेक्टर में हो रहे शोषण की जानकारी मिली। अगर कोई बैंक कर्मचारी अवैध लोन देने के मामलों का खुलासा करता है, तो उसे प्रताड़ित किया जाता है।

राहुल ने कहा कि अक्सर खुलासा करने वाले कर्मचारियों का जबरन ट्रांसफर किया जाता है, और बिना किसी प्रोसेस के नौकरी से निकाल दिया जाता है। उन्होंने दो मामलों का जिक्र किया, जिसमें दबाव के कारण कर्मचारियों ने आत्महत्या तक कर ली थी।

राहुल गांधी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

राहुल बोले- कांग्रेस के सामने BJP-RSS मजाक, हम अंग्रेजों से लड़े, इन्होंने देश तोड़ा

राहुल गांधी ने नई दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस जिला अध्यक्षों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे सामने BJP-RSS मजाक हैं। हमारी पार्टी ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ी और अंग्रेजों को देश से भगाया। भाजपा सिर्फ देश को तोड़ने का काम कर रही है।

राहुल ने कहा कि देश में इस समय दो विचार हैं। एक तरफ RSS की विचारधारा, जो तानाशाही, भेदभाव और कमजोर वर्गों का दमन कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की सोच, जिसने हमें आजादी दिलाई। हम सभी को समान मानते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version