अमित यादव (सौरभ) | कासगंज3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एसपी ने लिया परेड का जायजा।
कासगंज पुलिस लाइन में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया।
परेड ग्राउंड में पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए विशेष ड्रिल कराई गई। एसपी ने पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक किया। अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए सभी से ड्रिल अभ्यास करवाया गया।
इसके बाद एसपी ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, यूपी-112 पीआरवी, भोजनालय और बैरक का जायजा लिया। यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों और फर्स्ट एड किट की जांच की। साथ ही उपकरणों की नियमित सफाई और रखरखाव के निर्देश दिए।
एसपी ने सभी शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी रजिस्टर और अभिलेखों को व्यवस्थित और अप-टू-डेट रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक रविंद्र मलिक और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।