अमित यादव (सौरभ)| कासगंज4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कासगंज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल में परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन की मौत हो गई। मृतक की पहचान 15 वर्षीय सुमित और 14 वर्षीय गुंजन के रूप में हुई है। दोनों राजकुमार के बच्चे थे और कोतवाली कासगंज क्षेत्र के अफजलपुर गांव के रहने वाले थे।
घटना मोहनपुरा के समीप हुई, जब दोनों रानी अवंति बाई कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे थे। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित कक्षा 9 का छात्र था, जबकि गुंजन कक्षा 8 की छात्रा थी।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। आक्रोशित परिजनों ने मौके पर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।