किशनगंज में एक मवेशी व्यापारी की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम सहित एसपी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। यह घटना कोचाधामन थाना क्षेत्र की है।
.
घर से लगभग 500 मीटर दूर मिला शव
बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के झांगीदिघी में मंगलवार रात करीब 11 बजे की घटना है। मृतक का शव घर से लगभग 500 मीटर दूर सड़क किनारे मिला। मृतक की पहचान झांगीदिघी निवासी जसपाल दास उर्फ सेररी (35) के रूप में हुई है। जसपाल मवेशी खरीद-बिक्री का काम करते थे।
पुलिस घटना की जांच में जुटी
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसके बाद मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। उनकी मदद से पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है। पुलिस ने कॉल डिटेल से कई संदिग्ध नंबरों की जानकारी जुटाई है।
मौके पर पहुंचे एसपी ने दिए निर्देश
घटना की सूचना मिलने पर एसपी सागर कुमार ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है।