जिला मुख्यालय के कुम्हाररास के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर की 8वीं की छात्रा सुकड़ी कुहरामी 4 जनवरी से लापता है। 8 जनवरी को सहायक आयुक्त ने जब परिसर का निरीक्षण किया तब जानकारी मिली। अधीक्षिका ने यह जानकारी न तो विभाग के अफसरों को दी और न ही पुलिस को स
.
इधरअब तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला है। आदिवासी विकास विभाग के अफसर हर महीने आवासीय विद्यालयों और आश्रमों का निरीक्षण करते हैं। 8 जनवरी को शासकीय कन्या शिक्षा परिसर का निरीक्षण किया, जहां एक बच्ची गायब मिली। अधीक्षिका ने बताया कि सुकड़ी कुहरामी 4 जनवरी की शाम से गायब है। इस पर सहायक आयुक्त ने अधीक्षिका को जमकर फटकार लगाई और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
एआईएसएफ के प्रदेश संयोजक महेश कुंजाम ने बताया कि आवासीय विद्यालयों में प्रबंधन की लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। बावजूद प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। 4 जनवरी से छात्रा गायब है, इसकी सूचना अधीक्षिका ने न विभाग को दी और न ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। अधीक्षिका से मांगा जवाब जल्द हटाने होगी कार्रवाई सहायक आयुक्त शरतचंद्र शुक्ला ने बताया कि लापरवाही बरतने के मामले में अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हालांकि अब तक अधीक्षिका की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। ऐसे में उसे जल्द हटाने की कार्रवाई की जाएगी।