राजनाथ सिंह शनिवार को मेरठ में नजर आएंगे।
मेरठ के आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आज शनिवार को होने वाले दीक्षा समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे विश्वविद्यालय के 25 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर
.
तैयारियों का जायजा लेता प्रशासन।
जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा ने विश्वविद्यालय का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, प्रवेश द्वार और अन्य सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। समारोह में विशेष रूप से छात्रों को तीन प्रतिष्ठित पदक प्रदान किए जाएंगे – राष्ट्रीय स्तर पर इनोवेशन के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल गोल्ड मेडल, खेल प्रदर्शन के लिए मेजर ध्यानचंद मेमोरियल गोल्ड मेडल और विश्वविद्यालय के टॉपर्स को स्वर्गीय ओम प्रकाश गुप्ता गोल्ड मेडल।
तैयारियों के दौरान एडीएम सिटी बृजेश सिंह, एसडीएम सदर कमलकिशोर देशभूषण कंडारकर और आईआईएमटी के मयंक गुप्ता भी मौजूद रहे।