हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिला पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना केयूके की टीम ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में रोहित उर्फ मंत्री व लक्ष्मण उर्फ लाडी वासी बारना
.
सड़क पर बैठा हुआ था
मामले के अनुसार 30 सितम्बर को थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में अनिल उर्फ मोटा वासी ज्योतिसर कुरूक्षेत्र ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। 29 सितम्बर को वह वह गीता स्थल मंदिर जोतिसर के पास सड़क पर बैठा था। उसी समय 2 मोटरसाइकिल पर 5-6 लड़के अपने हाथ में गंडासी, लोहे की राड व डंडे-बिंडे लेकर आए और उसके ऊपर एकदम से हमला कर दिया।
प्रतीकात्मक फोटो।
शोर मचाने पर हुए फरार
शोर मचाने पर उसके भाई मौका पर आया, तो उन्होंने उसके भाई के सिर पर लोहे की राड से हमला किया तथा उनमें से एक लड़के ने उसके ऊपर गंडासी से हमला किया, जिसकी वजह से उसको काफी चोटें आई। उसके शोर मचाने पर वह जान से मारने की धमकी देकर मौका से भाग गए थे। शिकायत के आधार पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक रणबीर सिंह को सौपी गई थी।
आरोपियों से गंडासी बरामद
एक अक्टूबर को मामले में उप निरीक्षक रणबीर सिंह की टीम ने रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। 13 अक्टूबर को थाना केयूके प्रभारी के निर्देश पर उप निरीक्षक रणबीर सिंह व शमशेर सिंह की टीम ने मारपीट कर मारने की धमकी देने के आरोप में रोहित उर्फ मंत्री व लक्ष्मण उर्फ लाडी वासी बारना जिला कुरूक्षेत्र को थाना केयूके एरिया से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लोहे की गंडासी बरामद की गई है।