Homeराज्य-शहरकुल्लू में अंगदान के लिए प्रेरित करने वाली संस्था सम्मानित: 13...

कुल्लू में अंगदान के लिए प्रेरित करने वाली संस्था सम्मानित: 13 साल में 90 लोगों ने लिया संकल्प, एसपी शालिनी अग्निहोत्री रही शामिल – Anni News



स्थापना दिवस समारोह के दौरान सचेत संस्था आनी को सम्मानित करते हुए।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ‘टीम सहभागिता आपकी हमारी’ के स्थापना दिवस समारोह में सचेत संस्था आनी को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थी। सचेत संस्था पिछले 13 वर्षों से आनी में सामाजिक सुधार का कार्य कर रही

.

तीन सदस्यों ने लिया प्रण

संस्था अध्यक्ष डोला सिंह चौहान, शेर सिंह कौशल और अमर सिंह राठौर ने अपने पूरे शरीर को दान करने का प्रण लिया है। संस्था की अंगदान यात्रा की शुरुआत एक व्यक्तिगत अनुभव से हुई। संस्था के प्रबंध निदेशक जितेंद्र गुप्ता के पिता उदय चंद गुप्ता की इच्छा पर उनकी मृत्यु के बाद 1 जनवरी 2014 को आईजीएमसी शिमला में नेत्रदान किया गया। इससे दो लोगों को दृष्टि मिली।

ट्रक यूनियन उपाध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि

घटना से प्रेरित होकर संस्था ने 2016 से अपने स्थापना दिवस पर रक्तदान के साथ अंगदान प्रेरणा शिविर शुरू किए। शिविर में 19 लोगों ने मरणोपरांत अंगदान का संकल्प लिया। सूत्रधार कला संगम अध्यक्ष दिनेश सेन और युवा कांग्रेस कुल्लू के उपाध्यक्ष रोहित महाजन विशेष अतिथि थे। समापन पर ट्रक यूनियन के उपाध्यक्ष विशाल सूद मुख्य अतिथि रहे। टीम सहभागिता अध्यक्ष बिजू और उपाध्यक्ष राज सिंघानिया सहित पूरी टीम ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version