अनुराग ठाकुर ऊना में भाजपा कार्यालय पहुंचे।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने ऊना में खालिस्तान मूवमेंट पर बड़ा दिया। उन्होंने कहा कि इस मूवमेंट को पूरी तरह से कुचलना जरूरी है। ठाकुर ने पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि शुरुआत में ही सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी। उन्होंने चिंत
.
सांसद ने कहा कि पंजाब में स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि लोग बसों में यात्रा करते समय भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते। वे बुधवार को ऊना में भाजपा कार्यालय में हरोली मंडल की परिचय बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान प्रोफेसर रामकुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
बैठक में ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार के बजट को दिशाहीन बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले 10 गारंटियां दी थीं, लेकिन अब उनके अपने नेता ही इनसे मुंह फेर रहे हैं। उन्होंने 18 से 59 साल की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देने के वादे का भी जिक्र किया।