Homeराज्य-शहरकुल्लू में ड्रग तस्कर गिरफ्तार: टैक्सी में सवार होकर जा रहा...

कुल्लू में ड्रग तस्कर गिरफ्तार: टैक्सी में सवार होकर जा रहा था चंडीगढ़, 5 किलो से ज्यादा चरस बरामद – Patlikuhal News


कुल्लू पुलिस द्वारा पकड़ा गया ड्रग तस्कर

हिमाचल के कुल्लू में बीती रात एएनटीएफ की टीम ने बिलासपुर के नरली में नाकाबंदी के दौरान चंडीगढ़ से कुल्लू की ओर आ रही एक टैक्सी में सवार व्यक्ति को 5 किलो 787 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।

.

डीएसपी एएनटीएफ कुल्लू हेमराज वर्मा ने बताया कि बीती रात एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने बिलासपुर जिले के नरली नामक जगह फोरलेन सड़क में नाकाबंदी के दौरान गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पंजाब नंबर की टैक्सी को जांच के लिए रोका। टैक्सी सवार एक व्यक्ति जिसने यह टैक्सी कुल्लू से चंडीगढ़ के लिए बुक की थी। टैक्सी की तलाशी के दौरान एक ट्राली बैग बरामद हुआ, जिसमें से 5 किलो 787 ग्राम चरस बरामद की है।

आरोपी के कब्जे से बरामद चरस

चरस बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी टैक्सी सवार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान जीवन सिंह निवासी भुट्‌टी भलयानी जनपद कुल्लू के रुप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना स्वारघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि, मामले की तफ्तीश की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी चरस कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई की जानी थी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य आरक्षी राजेश ठाकुर, आरक्षी संदीप कुमार तथा आरक्षी अजय कुमार शामिल रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version