केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स
अक्षर पटेल की कप्तानी में आईपीएल 2025 के सीजन में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स का अजेय अभियान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ मुकाबले में भी देखने को मिला। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आरसीबी के खिलाफ मैच को दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही जिसमें केएल राहुल के बल्ले से मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी देखने को मिली, जिसमें उन्हें ट्रिस्टन स्टब्स का भी बखूबी साथ मिला। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 163 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 17.5 ओवर्स में कर लिया।
केएल राहुल और स्टब्स की साझेदारी ने आरसीबी से छीनी जीत
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 164 रनों के टारगेट का पीछा करने जब उतरी तो उसकी शुरुआत बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही जिसमें उन्होंने 10 के स्कोर तक अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे, वहीं इसके बाद 30 के स्कोर पर अभिषेक पोरेल और उसके बाद 58 के स्कोर पर चौथा झटका कप्तान अक्षर पटेल के रूप में लगा। यहां से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने मिलकर पहले दिल्ली कैपिटल्स की पारी को संभाला और उसके बाद तेज से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। केएल राहुल इस दौरान अधिक आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए जिसमें दोनों के बीच 100 से अधिक रनों की हुई साझेदारी ने दिल्ली को इस मुकाबले में आसान जीत दिलाने का काम किया।
केएल राहुल के बल्ले से 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने राहुल का बखूबी दूसरे छोर से साथ दिया और 23 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 38 रनों की पारी खेली। आरसीबी के लिए गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 2 जबकि यश दयाल और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
आरसीबी ने बल्लेबाजी में किया फैंस को निराश
इस मुकाबले में आरसीबी टीम की बल्लेबाजी को लेकर बात की जाए तो उसमें फैंस को काफी निराशा देखने को मिलेगी। विराट कोहली और फिल साल्ट की जोड़ी ने शुरुआत तो काफी आक्रामक की लेकिन 61 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद आरसीबी की टीम लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाती चली गई। आरसीबी की तरफ से टिम डेविड ने 37 रनों की पारी खेली जिसके दम पर टीम का स्कोर 163 रनों तक पहुंच सका। इसके अलावा फिल साल्ट ने 37 रनों की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से विप्राज निगम और कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में 2-2 विकेट हासिल किए तो वहीं मुकेश कुमार और मोहित शर्मा भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
रच दिया इतिहास, आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली
बेंगलुरु की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, टीम को संकट में डालकर चला गया
Latest Cricket News