जांच के लिए ट्रैक पर पहुंचे जीआरपी कर्मचारी
कैथल के गांव सोलूमाजरा में मालगाड़ी की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति बुधवार देर शाम को ट्रैक पर गया हुआ था। जैसे ही वह ट्रैक को पार करने लगा तो मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इससे उसके शरीर के ऊपर से गर्दन कट गई और बाकी हिस्से
.
पुलिस ने दी सूचना
जीआरपी चौकी के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। मृतक की पहचान कर ली गई। उसके बाद परिजनों को मौके पर बुलाया गया। शव काे पोस्टमार्टम के जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
शाम को निकला घर से
परिजनों ने बताया कि ज्ञानी राम कई बार इस ओर घूमने के लिए आता था। कल भी वह घर से बताए बिना इधर आ गया था। उन्होंने रात के समय उसके घर न लौटने पर पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन उसके बारे में पता नहीं लग पाया। सुबह पुलिस ने घटना के बारे में सूचना दी।