Homeछत्तीसगढकोंडागांव में गिफ्ट कॉर्नर दुकान में लगी आग, VIDEO: संचालक को...

कोंडागांव में गिफ्ट कॉर्नर दुकान में लगी आग, VIDEO: संचालक को 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान, शॉप में मौजूद सामान जलकर राख – Kondagaon News


छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल में गिफ्ट कॉर्नर दुकान में शुक्रवार को शार्ट सर्किट के कारण भयंकर आग लग गई। घटना में दुकान का सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लगभग 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

.

आग लगने की जानकारी मिलते ही केशकाल पुलिस ने तुरंत स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि, दमकल वाहन एक घंटे बाद मौके पर पहुंचा, तब तक आग ने दुकान के अंदर मौजूद सभी सामान को स्वाहा कर दिया था।

केशकाल में गिफ्ट कॉर्नर दुकान में शुक्रवार को शार्ट सर्किट के कारण भयंकर आग लग गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दमकल वाहन समय पर पहुंच जाता, तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें तेज थीं और स्थिति को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण था। दुकान के मालिक ने कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा आर्थिक झटका है।

उन्होंने सरकार से मदद की अपील की है, ताकि वे फिर से अपने व्यवसाय को खड़ा कर सकें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version