Homeछत्तीसगढक्राइम ब्रांच प्रभारी को एसपी ने किया लाइन अटैच: एसपी ने...

क्राइम ब्रांच प्रभारी को एसपी ने किया लाइन अटैच: एसपी ने कहा टीआई खुद चाह रहा था वहां से हटने के लिए – durg-bhilai News


दुर्ग क्राइम ब्रांच के प्रभारी तापेश्वर नेताम को दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने लाइन अटैच कर दिया है। एसपी का कहना है कि नेताम खुद क्राइम ब्रांच में नहीं रहना चाहते थे। उन्होंने एसपी से वहां से हटने के लिए कहा था। इसलिए उन्होंने उसे लाइन भेजा है।

.

इस कार्रवाई के बाद से पूरे पुलिस महकमें हलचल सी मच गई है। कोई भी अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि तापेश्वर नेताम जैसे तेज तर्रार अधिकारी को क्राइम प्रभारी के पद से क्यों हटाया गया। पुलिस विभाग के सूत्रों का कहना है कि क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक और प्रभारी के बीच पट नहीं रही थी। काफी दिनों से उनके बीच खींचतान चली आ रही थी। इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है।

जितेंद्र शुक्ला, एसपी दुर्ग

क्राइम ब्रांच से जुड़े लोगों का यहां तक कहना है कि क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक वहां अपनी मनमर्जी चलाना चाहते हैं। इसीलिए वहां टीआई हो या एएसपी किसी से उनकी नहीं पट रही है। एएसपी क्राइम ऋचा मिश्रा के साथ भी उनकी ट्वीनिंग नहीं बन रही थी। इसके बाद एसपी ने एएसपी ऋचा मिश्रा को एएसपी ट्रैफिक का प्रभार दिया था।

आरोपी को पकड़ने में लापरवाही की बात भी आ रही सामने

एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि क्राइम टीआई को एक मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए भेजा गया था। उन्होंने उस मामले में कुछ लापरवाही बरती है। इसके चलते डीएसपी क्राइम हेम प्रकाश नायक ने एसपी से इसकी शिकायत की, जिसके बाद एसपी दुर्ग ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है।

इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए 1- दुर्ग में थाना प्रभारी विजय यादव लाइन अटैच:चाकूबाजी की घटना और कई शिकायतों के चलते SP ने की कार्रवाई

दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने दुर्ग कोतवाली थाने के टीआई विजय यादव को लाइन अटैच कर दिया है। एसपी ने यह कार्रवाई चाकूबाजी की घटना में बरती गई लापरवाही और पिछली कई अन्य शिकायतों के चलते की है।​​​​​​​ ​​​​​​​यहां पढ़िए पूरी खबर 2 – SP ने मोहन नगर TI को किया लाइन अटैच:दुर्ग आईजी ​​​​​​​के पास गांजा लेकर पहुंचा था शिकायतकर्ता,इससे पहले 38 पुलिसकर्मियों का हुआ था तबादला​​​​​​​

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मोहन नगर थाने की टीआई नवी मोनिका पाण्डेय को लाइन अटैच कर दिया है। आदेश में तबादले का कारण प्रशासनिक बताया जा रहा है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि, मोहन नगर थाना क्षेत्र से एक शिकायतकर्ता गांजा लेकर आईजी ऑफिस पहुंचा था। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।​​​​​​​ ​​​​​​​यहां पढ़िए पूरी खबर



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version